दौलत अल्लाह के परिक्षा लेने का एक साधन है।

PrayNow
By -
0

• और जान रखो कि तुम्हारे माल और तुम्हारी औलाद वास्तव में परीक्षा-सामग्री हैं और अल्लाह के पास बदला देने के लिए बहुत कुछ है। (सूरह अनफाल, आयत 28)

• तुम्हारे माल और तुम्हारी औलाद तो एक आज़माइश हैं, और अल्लाह ही है जिसके पास बड़ा बदला है। (सूरह तगाबुन, आयत 15)

• और हम ज़रूर तुम्हें डर, भूख, जान-माल की हानियों और आमदनियों के घाटे में डालकर तुम्हारी आज़माइश करेंगे। इन हालात में जो लोग सब्र से काम लें और जब कोई मुसीबत पड़े, तो कहें कि "हम अल्लाह ही के हैं और अल्लाह ही की ओर हमें पलटकर जाना है” उन्हें (बड़ी कामयाबी की) खुशख़बरी दे दो। (सूरह बकरा, आयत 155)

दौलत अल्लाह तआला के अज़ाब (दंड) देने का साधन भी है।

• निम्नलिखीत आयत से यह सिद्ध होता है की अल्लाह तआला माल और दौलत से इनसानों को सज़ा भी देते है।

• इनके माल और दौलत और इनकी औलाद की बहुलता को देखकर धोखा न खाओ, अल्लाह तो यह चाहता है कि इन्हीं चीज़ों के द्वारा इनको दुनिया की ज़िन्दगी में भी अज़ाब में ग्रस्त करे और ये जान भी दें तो सत्य के इनकार ही की हालत में दें। (सूरह तौबा, आयत 55)

इस आयत में ईश्वर की ना मानने वालों के लिए 'इनके' 'इनको' यह शब्द इस्तेमाल हुए हैं।

खुलासा

ऊपर दी गई कुरआनी आयतों से हम यह निष्कर्ष निकालते हैं किः
• दौलत अल्लाह तआला के अधिकार में है, वह अपने बंदों को अपनी इच्छा के अनुसार जितना चाहता है देता है।
• दौलत अल्लाह तआला की रहमत (कृपा) है।
• दौलत नेक आमाल का खुदाई ईनाम है।
• माल और दौलत अल्लाह तआला की ओर से परिक्षण और दंड देने का एक साधन भी हैं।

क्यू. एस. खान 
(B.E. Mech)

क्यू. एस. खान की पुस्तकें इंटरनेट पर पढ़ने तथा डाउनलोड करने के लिए
निम्नलिखित वेबसाइटस् पर मुफ्त उपलब्ध हैं। 
www.freeeducation.co.in
www. tanveerpublication.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!